Thursday, February 19, 2015

सरकारी अस्पताल का हाल बेहाल

लोक नायक हस्पताल ने 2 दिन के बच्चे का इलाज़ करने से मना किया
गुड्डू अपने परिवार के साथ शास्त्री पार्क,दिल्ली में रहते है l दो दिन पहले दिनांक 17 फरवरी को गुड्डू के घर में एक बेटे ने जन्म लिया l जब बच्चे ने जन्म लिया तो उसके पीठ पे काफी सुजन थी l वो बच्चे को उसी समय बच्चों के अस्पताल चाचा नेहरु अस्पताल ले गए l वहाँ पता लगा की ये सुजन ऐसे ही नहीं है, बच्चे को कोई बड़ी बीमारी है l उन्होंने कहा की इसका इलाज़ यहाँ नहीं हो सकता, उन्होंने बच्चे को लोक नायक अस्पताल रेफेर कर दिया l लोक नायक अस्पताल में बच्चे को डॉक्टर ने देखा और कह दिया की बच्चे को दाखिले की जरुरत है आप बच्चे को कही और ले जाओ यहाँ बेड खाली नहीं है l और गुड्डू और उसका पूरा परिवार काफी परेशान थे की जब एक सरकारी अस्पताल इलाज़ करने से मना कर रहा है तो वो कहा जाए? उनके पास तो बिलकुल पैसे भी नहीं है कि वो अपने बच्चे का इलाज़ किसी प्राइवेट अस्पताल में करा सके l


No comments: