फातिमा 12वी कक्षा में राजकीय खुर्शीद कन्या इन्टर कॉलेज, रामपुर में पढती है और नगमा 9वी कक्षा मे राजकीय जुल्लिफ्कार बालिका इन्टर कॉलेज, रामपुर मे पढती है l नगमा और फातिमा आज सुबह विशेषकर रामपुर से दिल्ली शिक्षा सम्बंधित समस्याओ को लेकर अधिवक्ता अशोक अग्रवाल से मिलने आये l उनकी समस्या है स्कूल में पढाई ना होना, अध्यापको का ना आना इत्यादि l नगमा और फातिमा पढना चाहते है और नर्स बनना चाहते है पर सुविधायो की कमी है, अधिवक्ता अशोक अग्रवाल ने इन्हें विश्वास दिलाया की हम आप के लिए ज़रूर कुछ करेंगे l
नगमा और फातिमा के साथ कुछ और लोग भी रामपुर से आये, जिनकी स्वास्थ सम्बंधित समस्या थी, उन्हें EWS के तहत फ्री इलाज़ के लिए अस्पताल भेज दिया गया
No comments:
Post a Comment