शेह्नबाज़ और मोहम्मद
अरबाज़ दोनों भाई, जिनकी उम्र 10 व 8 साल है, दोनों भाई Cholestatic Liver Disease नामक बीमारी से ग्रस्त है l इनका इलाज़ सिर्फ
लीवर ट्रांसप्लांट ही है l इन बच्चो के पिता मोहम्मद कलीम E.S.I.C कार्ड होल्डर है l E.S.I.C ने शेह्नबाज़ व
मोहम्मद अरबाज़ को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ बिलियरी साइंसेज (ILBS) इलाज़ के लिए भेजा l वहा शेह्नबाज़ व मोहम्मद
अरबाज़ का इलाज़ सुरु हुआ l अब जब लीवर ट्रांसप्लांट की बात आई तो ILBS ने एक बच्चे का
ट्रांसप्लांट का खर्चा 15 लाख बताया l E.S.I.C ने ये कह कर आगे इनकी मदद करने से इनकार कर दिया की हम
इतना खर्चा नहीं दे सकते l अब मोहम्मद कलीम के पास कोई चारा नहीं बचा अपने दोनों
बच्चो को बचाने का l
अब आखिरकार मोहम्मद
कलीम को अपने बच्चो की जान बचाने का एक ही रास्ता दिखा की वो कोर्ट का दरवाज़ा
खटखटाए l अब मोहम्मद कलीम अधिवक्ता अशोक अग्रवाल के द्वारा कोर्ट जाने की तयारी कर रहे
है l
अधिवक्ता अशोक
अग्रवाल का कहना है की ये बहुत ही शर्म की बात है की E.S.I.C अपने बीमित
व्यक्ति और उनके आश्रित परिवार के सदस्यों
का इलाज़ का खर्चा उठाने से मना कर रही है l
No comments:
Post a Comment