उज्जल पाल जो सिलिगुरी (वेस्ट बंगाल) मे रहते है, वहा ये चर्च वर्कर है और महीने का 3000 से 4000 रुपये कमा पाते है l वो अपने 1 साल के बच्चे केलिब पाल कि दिल कि बीमारी से काफी परेशान थे l इन्होने केलिब को सिलिगुरी मेडिकल कॉलेज मे दिखाया पर वहा उसका इलाज़ ना हो सका, फिर बंगलौर साई हॉस्पिटल मे उन्होंने पता किया वह भी उन्हें निरासा मिली , आखिर मे वो रविंदर नाथ टैगोर हॉस्पिटल (कलकत्ता ) पहुचे, वहा उनका इलाज़ हो सकता था, पर उन्होंने खर्चा बताया 6 से 7 लाख रुपये, पर उनके पास तो कुछ भी नहीं था, फिर उन्हें कही से जानकारी मिली तो वो अधिवक्ता अशोक अग्रवाल के पास उनके ऑफिस पहुँचे, अधिवक्ता अशोक अग्रवाल ने उन्हें EWS के तहत फ्री इलाज़ के लिए फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टिट्यूट भेजा, बच्चे का वहा पूरा इलाज़ फ्री हुआ, ऑपरेशन के बाद केलिब पूरी तरह स्वस्थ है, आज सुबह उसके माता पिता, केलिब और उनके चर्च के कुछ कार्यकर्ता के साथ अधिवक्ता अशोक अग्रवाल के ऑफिस उनका धन्यवाद देने आये
2 comments:
Sir, my self Sunil Kumar please send me your phone no.
regarding dsssb exam on dt. 02-02-2014,
Thanking you
My phone no is 9213745846
Post a Comment