ज़रीना बेगम, जिनकी उम्र 45 साल है, वो रामपुर, यूपी कि रहने वाली हैl वो कई बीमारियो से काफी समय से परेशांन हैl उन्होंने एक मैगेज़ीन मे अधिवक्ता अशोक अग्रवाल के बारे मे पढ़ा और आज सुबह वो अधिवक्ता अशोक अग्रवाल के ऑफिस पहुचे, फिर अधिवक्ता अशोक अग्रवाल ने उन्हें फोर्टिस हॉस्पिटल, वसंत कुञ्ज EWS के तहत फ्री इलाज़ के लिए भेजाl बातचीत के दौरान पता लगा कि ज़रीना बेगम के 4 बच्चे है और वो स्कूल नहीं जाते, ये बात सुन के अधिवक्ता अशोक अग्रवाल ने बहुत नाराज़गी जतायी और उनसे कहा कि जब आप अगली बार आयेँगे तो आप बच्चो का दाखिला स्कूल मे करा के आयेंगेl
No comments:
Post a Comment