सौरभ की उम्र 13 साल है, सौरभ की एक किडनी ख़राब हो गयी थी l सौरभ के पिता हाथरस, यूपी के रहने वाले है और वहा मजदूरी कर के किसी तरह अपना घर चलाते है l उनके पास सौरभ के इलाज़ कराने के लिए पैसे नहीं थें l सौरभ के माता पिता सौरभ को दिल्ली ले के फ्री इलाज की आशा लिए अधिवक्ता अशोक अग्रवाल के पास आये l अधिवक्ता अशोक अग्रवाल ने उन्हें EWS के तहत फ्री इलाज के श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट भेजा l उन्होंने सौरभ का ऑपरेशन व इलाज़ बहुत अच्छे से किया और सौरभ अब बिलकुल ठीक है l अधिवक्ता अशोक अग्रवाल और सौरभ के माता पिता श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट का बहुत धन्यवाद् करते है l हॉस्पिटल ने सौरभ के इलाज़ पर 1 लाख 65 हज़ार रुपये खर्च किये l आज सौरभ अपने माता पिता के साथ अधिवक्ता अशोक अग्रवाल से मिलने उनके ऑफिस आये l
No comments:
Post a Comment