Monday, January 12, 2015

बच्चे के दिल में छेद का मामला - कई ऐसे मामले पहले भी आ चुके है l

वंशिका की उम्र मात्र 3 साल है और उसके दिल में दो छेद और उसका राईट वाल्व डेवेलोप नहीं हुआ है l जिस कारण वंशिका को तुरंत एक बड़ी हार्ट सर्जरी की जरुरत है l वंशिका के पिता पंकज फरीदाबाद में रहते है l पंकज ने तीन साल का मैकेनिकल डिप्लोमा किया है पर कोई अच्छी जॉब ना मिलने के कारण वो फरीदाबाद में बादशाह खान गवर्नमेंट हॉस्पिटल में फोर्थ ग्रेड पर कॉन्ट्रैक्ट पे काम करते है l उन्हें वहा  7000/- रुपये प्रति माह मिलते है l वंशिका की माँ ग्रेजुएट है पर वो हाउस वाइफ है और बच्चे को संभालती है l कुल मिला के परिवार की कुल मासिक आय 7000/- प्रति माह ही है, वंशिका के माता पिता बच्चे की इलाज़ को लेके काफी परेशान है, क्यूंकि उनके पास पैसे नहीं है बच्चे के इलाज़ के लिए l फिर उन्हें कही से अधिवक्ता अशोक अग्रवाल के बारे में पता लगा की वो आज सुबह उनके ऑफिस आये l अधिवक्ता अशोक अग्रवाल ने उन्हें EWS के तहत फ्री  इलाज के लिए फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टिट्यूट भेजा l


No comments: