रिंकू देवी की जिनकी उम्र
25 साल है वो 1 वर्ष से अधिक से दिल की बीमारी से ग्रसित है l उसके दिल का वाल्व
रिप्लेसमेंट होना है और रिंकू का दाया हाथ पेरालायसिस है l जिसके वजह से रिंकू का
दाया हाथ बिलकुल काम नहीं करता l रिंकू ने पहले लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल दिखाया l लेडी हार्डिंग ने रिंकू को
जी बी पन्त हॉस्पिटल भेज दिया l जी बी पन्त में वो बहुत परेशान हुए और वह कुछ ख़ास नहीं हो पाया l वो फिर राम मनोहर लोहिया
अस्पताल गए तो वहा उनका इलाज़ सुरु हुआ l पर जब ऑपरेशन की बात आई तो राम मनोहर लोहिया ने ऑपरेशन के 1 लाख 5 हज़ार रुपये
मांगे l अब रिंकू और उसके पति गंगा
राय निराश हो गए की जब सरकारी हॉस्पिटल पैसा मांग रहे है तो वो कहा जाए, उनके पास पैसे
नहीं थे जो वो दे सके l गंगा राय एक राशन
की दुकान पे काम करता है और किसी तरह घर का खर्चा चलाता है, फिर उन्हें कही से अधिवक्ता अशोक अग्रवाल के
बारे में जानकारी मिली तो वो आज सुबह अधिवक्ता अशोक अग्रवाल के पास उनके ऑफिस
पहुँचे, अधिवक्ता अशोक अग्रवाल ने उन्हें EWS के तहत फ्री इलाज़ के
लिए फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टिट्यूट भेजा l
No comments:
Post a Comment