Tuesday, October 21, 2014

45 दिन के बच्चे को Heart Problem

माँ ने पूछा – बच्चा ठीक हो जायेगा ना ?


मोहम्मद इब्राहीम, जिसको जन्म हुए मात्र 45 दिन ही हुए है l मोहम्मद इब्राहीम को जन्म से ही दिल की बीमारी से ग्रसित हैl उसके दिल में छेद है l मोहम्मद इब्राहीम के पिता मोहम्मद इकरामुल सुजावलपुर बिहार में ड्राईवर का काम करते है और उनको महीने के 3500 रुपये मिलते है l और मोहम्मद इकरामुल बीपीएल कार्ड धारक है, मोहम्मद इकरामुल ने अपने बेटे मोहम्मद इब्राहीम को बिहार में दिखाया तो उन्होंने दिल्ली के एम्स में रेफेर कर दिया, वो दिनांक 21.10..2014 को एम्स आये, वो सुबह चार बजे एम्स पहुचे और शाम तक यहाँ से वह तक चक्कर काटने के बाद भी वो ओपीडी कार्ड तक नहीं बना पाए, और वो निराश हो गए, फिर उन्हें कही से अधिवक्ता अशोक अग्रवाल के बारे में जानकारी मिली तो वो आज सुबह 8 बजे अधिवक्ता अशोक अग्रवाल के पास आये, अधिवक्ता अशोक अग्रवाल ने उन्हें EWS के तहत फ्री इलाज़ के लिए फोर्टिस एक्स्कोर्ट्स हार्ट इंस्टिट्यूट भेजा l



No comments: