Friday, October 24, 2014


पेश मामले में संजू देवी ने अधिवक्ता अशोक अग्रवाल व अधिवक्ता आदित्य अग्रवाल के माध्यम से राजकीय बाल-बालिका माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-16 रोहिणी के एक अध्यापक व प्राचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर अदालत में याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता का कहना था कि उसका बेटा संजय कुमार आठवीं कक्षा का छात्र था। 23 जुलाई को स्कूल से उसे फोन आया कि उसका बेटा बेहोश हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे अस्पताल पहुंचे तो वहां पर उसकी हालत गंभीर थी और उसकी मौत हो गई। महिला को उसके बेटे की कक्षा के कुछ बच्चों ने बताया कि संजय को एक अध्यापक ने पीटा था। जिसकी वजह से ही उसकी हालत गंभीर हुई। मगर, स्कूल प्रबंधन ने इस आरोपों को सिरे से नकार दिया।



No comments: