18 साल की लक्ष्मी किडनी की मरीज़ है l लक्ष्मी के माता पिता नेपाल से है पर लक्ष्मी का जन्म
दिल्ली में ही हुआ और यहाँ उसने आठवी तक पढाई की और उसकी बीमारी की वजह से आगे
नहीं पढ़ सकी l लक्ष्मी के पिता लक्ष्मण चौकीदारी की नौकरी करते है, जहा
से इनको 7000/- रुपये प्रति माह मिलता है l जब कुछ दिन पहले
लक्ष्मी के पिता लक्ष्मी को इलाज़ के लिए सफदरजंग अस्पताल ले गए तो वहा के डॉक्टर
ने उनसे कहा की इसके इलाज़ में बहुत खर्चा लगेगा आप की बस की नहीं है l ये बात सुन के लक्ष्मी के पिता ने उसको भगवान् भरोसे घर में बैठा लियाl गरीबी और हालत से मजबूर पिता ने लक्ष्मी के इलाज़ के आस छोड़ दी और लक्ष्मी घर
पे बिना इलाज़ के रहने लगी l जिससे उसकी हालत दिन पे दिन बिगडती गयी l कौशल जो लक्ष्मी के पिता जहा काम करते है वही काम करता है, कौशल ने लक्ष्मी
के इलाज़ में रूचि दिखाई और 16 अक्टूबर को अधिवक्ता अशोक अग्रवाल से संपर्क किया l तभी लक्ष्मी को गंभीर हालत में साकेत सिटी हॉस्पिटल में EWS के अंतर्गत भर्ती कराया गया l जहा से लक्ष्मी 21 अक्टूबर को डिस्चार्ज हुई l अब उसका इलाज़ साकेत सिटी हॉस्पिटल में चल रहा है l
ना जाने लक्ष्मी की
तरह कितने मरीज़ होगे जो गरीबी के कारण भगवान् भरोसे रह जाते है, और उनका इलाज़ रुक
जाता है l
No comments:
Post a Comment