मोनिटरिंग कमिटी के
हॉस्पिटल पहुचने का असर हुआ
गरीब और मजबूर लड़की को
हॉस्पिटल में दाखिला मिला
स्नेहा जिसकी उम्र सिर्फ 20 साल है l जिसकी शादी हुए अभी ज्यादा
समय नहीं हुए, स्नेहा का एक 7 महीने का छोटा बच्चा है l स्नेह Orbital tumor की वजह से अपनी दोनों आंखे
गवा चुकी है l और वो बहुत तकलीफ मे है l स्नेहा के पति मनोज कुमार ने स्नेह को लेकर कभी
इस अस्पताल कभी उस अस्पताल भागदोड करते रहे पर कुछ परिणाम नहीं मिल रहा था l स्नेहा की तकलीफ दिन पे
दिन बढती जा रही थी l उसकी आँख रोज़ धीरे धीरे बाहर आती जा रही थी l पर पैसे ना होने कारण मनोज
कुमार बहुत मजबूर था और बहुत परेशान भी l धर्मशिला अस्पताल
स्नेहा का EWS केटेगरी में इलाज़ करने से इनकार कर रहा था l आज अधिवक्ता अशोक अग्रवाल
और डॉ. आर एन दास ख़ास उसके लिए धर्मशिला अस्पताल गए और स्नेहा को भर्ती कराया, आशा
है की इलाज़ से वो ठीक हो पायेगी l
No comments:
Post a Comment